समाधान दिवस में ग्रामीणों ने उठाया बालिका विद्यालय की मांग
Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। डीएम मोनिका रानी व एसपी आरएन सिंह ने बौंडी थाने में पहुंचकर

बहराइच,संवाददाता। डीएम मोनिका रानी व एसपी आरएन सिंह ने बौंडी थाने में पहुंचकर फरियादियों सें संवाद किया।दोनों अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारित किया। अवशेष समस्याओं को संबंधित विभागों को मौके पर जाकर निपटाने के निर्देश दिए है। डीएम के पटल पर ग्रामीणों ने गांव में प्रस्तावित राजकीय बालिका विद्यालय का मामला रखा। डीएम ने मौके पर मौजूद तहसीलदार से अब तक उठाए गए कदम की जानकारी ली। भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्याओं का राजस्व व पुलिस की टीम सयुक्त रूप से मौके पर जाकर समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करें।डीएम ने आईजीआरएस सन्दर्भों का भी समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पंजिका का भी अवलोकन किया तथा थानाध्यक्ष से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।