मोबाइल रिपेयरिंग शाप में लगी भीषण आग
Bahraich News - बहराइच में रविवार रात को मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में भीषण आग लग गई। दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया, लेकिन आग से लगभग चार लाख की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई। दुकान के मालिक अनुराग गुप्ता को...

सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू लगभग चार लाख की सम्पत्ति जलकर नष्ट, कारोबारी की आंखों में छाया अंधेरा बहराइच, संवाददाता। शहर के बहराइच लखनऊ हाईवे के केडीसी के सामने स्थित मोबाइल रिपेयरिंग शाप में रविवार रात में भीषण आग लग गई। लोगों के शोर पर लोग दौड़े।आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लगभग पांच लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है। दरगाह थाने के बख्शीपुरा निवासी अनुराग गुप्ता पुत्र महेश चंद्र देहात कोतवाली के केडीसी रोड लीला आटोमोबाइल के बगल मे स्थित अंशुमान मिश्रा की दुकान किराए पर लेकर नन्दिनी मोबाइल व रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं।
वह रविवार शाम 9:00 बजे दुकान बंद कर जाने के लगभग दो घंटे बाद लगभग 11:00 बजे रात बंद दुकान मे लोगो ने धुआं उठता देख पीछे दुकान मालिक अंशुमान मिश्रा को लोगो ने बताया कि उनकी दुकान मे आग लगी है। जिस पर फायर बिग्रेड को तत्काल सूचना देने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान का फर्नीचर व सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। लगभग चार लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।