rajasthan khandar bjp mla supporters made ruckus in bhadoti toll plaza cctv viral know full details काफिले वाली गाड़ी पर गिरा टोल बैरियर,BJP विधायक के समर्थकों का उत्पात,CCTV में सब कैद, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan khandar bjp mla supporters made ruckus in bhadoti toll plaza cctv viral know full details

काफिले वाली गाड़ी पर गिरा टोल बैरियर,BJP विधायक के समर्थकों का उत्पात,CCTV में सब कैद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,विधायक की गाड़ी पहले ही निकल चुकी थी,लेकिन पीछे आ रही एक अन्य गाड़ी पर अचानक बैरियर गिर गया,जिससे वाहन को नुकसान हुआ। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने पहले तो बहस की और वहां से निकल गए। लेकिन कुछ ही देर बाद आठ से दस गाड़ियों में सवार होकर दोबारा लौटे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, सवाई माधोपुरMon, 5 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
काफिले वाली गाड़ी पर गिरा टोल बैरियर,BJP विधायक के समर्थकों का उत्पात,CCTV में सब कैद

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर क्षेत्र में भाड़ौती टोल नाके पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों ने किया। बस इतनी गलती थी कि काफिले वाली एक गाड़ी पर धोखे से बैरियर गिर गया। बस इसके बाद नौबत मारपीट और तोड़फोड़ तक आ गई। इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थक किस तरह से बवाल मचा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,विधायक की गाड़ी पहले ही निकल चुकी थी,लेकिन पीछे आ रही एक अन्य गाड़ी पर अचानक बैरियर गिर गया,जिससे वाहन को नुकसान हुआ। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने पहले तो बहस की और वहां से निकल गए। लेकिन कुछ ही देर बाद आठ से दस गाड़ियों में सवार होकर दोबारा लौटे और टोल पर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने टोलकर्मियों के साथ मारपीट भी की,जिसमें रमेश मीणा और धर्मेंद्र नामक दो कर्मचारियों को चोटें आईं। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

घटना के दौरान विधायक जितेंद्र गोठवाल भी मौके पर मौजूद थे और कैमरों में नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची,लेकिन विधायक समर्थक पुलिस की मौजूदगी में ही उत्पात मचाते रहे। विधायक गोठवाल ने घटना पर सफाई देते हुए कहा कि वह उस समय जनसुनवाई में व्यस्त थे और उनके परिजन लालसोट से सवाई माधोपुर आ रहे थे। टोल पर एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को पहचान कर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की,जिससे विवाद शुरू हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि टोलकर्मियों ने उनके भतीजे और ड्राइवर के साथ पहले मारपीट की,जिसकी जानकारी मिलते ही उनके कुछ समर्थक मौके पर पहुंचे और झगड़ा हो गया।

विधायक का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया और समर्थकों को समझाकर वापस भेजा। दूसरी ओर,बौंली थाने के हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनके आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-सचिन शर्मा