ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा
मोरी, संवाददाता। जनपद के रंवाई घाटी में लगातार भारी ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री को पत्र

जनपद के रंवाई घाटी में लगातार भारी ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। कहा कि गत एक सप्ताह से रंवाई घाटी के मोरी, पुरोला एवं नौगांव विकास खंडों में भारी ओलावृष्टि से सेब, नाशपती, आड़ू, खुमानी, सरसों गेहूं आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भौतिक सत्यापन आंकलन किया जाए। किसानों और बागवानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उधर, चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में रविवार शाम को हुई भारी ओलावृष्ट से किसानों की गेहूं, आलू की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। दायित्वधारी रामसुंदर नौटियाल ने सोमवार को कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने के लिए सरकार में बात रखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।