सभी सड़कों का निर्माण जून तक पूरा करें
Kausambi News - सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- दो के चौड़ीकरण सहित कई निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जून तक सभी सड़क निर्माण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश...
जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- दो के चौड़ीकरण समेत रामवन गमन मार्ग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा हुई। इस दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी ने संबंधित अधिकारियों को सड़कों का निर्माण कार्य जून माह तक हर हाल में पूरा कराने का निर्देश दिया। चार से छह लेन (चकेरी-इलाहाबाद खंड) चौड़ीकरण परियोजनांतर्गत मौजा कसिया में मंदिर निर्माण कार्य माह जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत नवीनीकरण स्वीकृत कार्यों में पांच किलोमीटर नवीनीकरण कार्य के बाद अवशेष 14.6 किलोमीटर लम्बाई में नवीनीकरण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।
रामवन गमन परियोजना के अंतर्गत निर्माण संबंधी अवशेष कार्य की समीक्षा की। रामवन गमन मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर कराते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पल्हाना उपरहार चायल में पड़ने वाले अवरोध को हटवाकर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश अधिशासी अभियंता रामवन गमन को दिये। इसके अलावा मोहम्मदपुर असवां ओवरब्रिज से चरवा जाने वाले मार्ग पर संकेतक बोर्ड भी लगवाने का निर्देश दिया। ओसा चौराहे पर जनहित के लिए हो रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए कहा। ग्राम कोड़र स्थित 32 केवी के प्रेषण लाहन को भूमिगत कराने के लिए पत्र भेजने को कहा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में उपरगामी प्रेषण लाइन से कोई दुर्घटना न होने पाए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।