Fraudsters Arrested for Stealing Money in Driving License Scam in Bahraich नेपाल फरार हो रहे तीन शातिर दलाल धरे गए, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFraudsters Arrested for Stealing Money in Driving License Scam in Bahraich

नेपाल फरार हो रहे तीन शातिर दलाल धरे गए

Bahraich News - बहराइच में एआरटीओ दफ्तर के सामने दलालों ने एक युवक से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पैसे हड़प लिए। जब लाइसेंस नहीं बना, तो युवक ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने तीन दलालों को गिरफ्तार किया और उनके पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 9 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल फरार हो रहे तीन शातिर दलाल धरे गए

बहराइच, संवाददाता। एआरटीओ दफ्तर के सामने सक्रिय दलालों ने एक युवक से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर भारी भरकम धनराशि हड़प ली। डीएल न बनने पर पीड़ित ने कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया। नगर कोतवाली पुलिस की दबिश पर नेपाल फरार हो रहे तीन दलालों को धर दबोचा गया। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एएसपी सिटी रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नगर कोतवाल, दरोगा नीरज सिंह, अशोक कुमार यादव, राम स्वरूप व पुलिस बल ने काजीपुरा जनसेवा केन्द्र पर दबिश दी। तहकीकात में पता चला कि केन्द्र यहां न चलाकर बशीरगंज में एआरटीओ दफ्तर के सामने केन्द्र चला दलाली करता है।

वहां दबिश देने पर तीन तीन सीपीयू, प्रिंटर्स, टिएफटी, माउस, दो वेब केम, फिंगर प्रिंट डिवाइस, दो वाईफाई डिवाइस, दो नेपाली नम्बर प्लेट, आठ मूल आरसी 24 ट्रांसफर पेपर मूल आरसी सहित, सीएससी सर्टिफिकेट, दस आधार कार्ड, 89 बांड पेपर, 27,740 रूपये नगद, तीन मोबाइल बरामद किए गए। दलाल दुकान छोड़ फरार हो चुके थे। तत्काल पुलिस टीम ने झिंगहा घाट पर दबिश दी नेपाल फरार हो रहे देहात कोतवाली के नगरौर निवासी जुल्फिकार अहमद ऊर्फ रेहान, नगर कोतवाली के काजीपुरा उत्तरी एजाज बेग, करीम बेग ऊर्फ आसिफ मिर्जा को धर दबोचा। इनसे तीन मोबाइल बरामद किए गए। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।