हवन पूजन के साथ श्रीमद देवी भागवत कथा का समापन
Bahraich News - नवाबगंज कस्बे में मंगलवार रात को नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का समापन हवन पूजन और भंडारे के साथ हुआ। साधु संतों और श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। यह कथा हनुमान मंदिर के प्रांगण में...

नवाबगंज। नवाबगंज कस्बे में मंगलवार रात को नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा के समापन पर हवन पूजन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का समापन हुआ। बड़ी संख्या में साधु संतों व आम जनता ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। नवाबगंज कस्बे के हनुमान मंदिर के प्रांगण में 9 दिनों तक चली श्रीमद् देवी भागवत कथा का मंगलवार रात को भव्य रूप से समापन किया गया । समापन से पहले हवन पूजन किया गया। क्षेत्र के नंदा गांव,बीजे गांव, मंसूख गांव,धन्नी गांव, हरिहरपुर,कहारन पुरवा,रिक्खी गांव,सद्थू गांव आदि से आए हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया पहले साधु संतों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कथा प्रारंभ से पहले जो कलश यात्रा निकाली गई थी। व्यवस्थापक पिंटू गुप्ता ने बताया कि महिलाएं विधि विधान के साथ कलश को अपने घरों में स्थापित करें। प्रमोद गुप्ता, पिंटू गुप्ता ,राजकुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता ,अन्नू गुप्ता ,रामेश्वर जायसवाल ,संतोष जायसवाल, अनिल जायसवाल, रोहित जायसवाल आदि श्रद्धालु भंडारे में आए हुए लोगों का स्वागत कर प्रसाद ग्रहण कराया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।