तहसील मिहींपुरवा में हटाया अतिक्रमण,मुक्त कराई जमीन
Bahraich News - बहराइच में उप जिलाधिकारी ने 0 से 10 किमी भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। 15 लोगों के खिलाफ बेदखली की कार्यवाही की गई और 3.5 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई। 157 अवैध...

बहराइच, संवाददाता। उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) ने बताया कि तहसील अन्तर्गत भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के 0 से 10 किमी में सरकारी भूमि पर चिन्हित अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए ग्राम लालपुर चंदाझार, हंसुलिया व विश्राम गांव में 05 गाटा से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। 15 लोगों के विरूद्ध बेदखली की कार्यवाही हेतु तहसील न्यायालय में वाद दाखिल कराया गया। ग्राम कंजड़वा के अन्तर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में अवैध रूप से संचालित मदरसे को सीज़ कराया गया। बेदखली की कार्यवाही के लिए तहसील न्यायालय में वाद दाखिल कराया गया। एसडीएम ने बताया कि संचालित किये गये अभियान के दौरान 3.5 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी है। एसडीएम ने बताया कि 24 अप्रैल से संचालित अभियान अन्तर्गत चिन्हित 157 अवैध अतिक्रमण के सापेक्ष अब तक 26 को हटवा कर कुल 6.25 हेक्टेयर भूमि मुक्त करायी जा चुकी है। 35 लोगों के विरूद्ध बेदखली का वाद तहसीलदार कोर्ट पर दाखिल किया जा चुका है। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। उप जिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, नायब तहसीलदार, एसएसबी, पुलिस व राजस्व की टीम मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।