व्यापार मंडल ने आतंकी घटना के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च
Shravasti News - श्रावस्ती में उद्योग व्यापार मंडल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मौत के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च अस्पताल चौराहा भिनगा से अशोक स्तंभ तिराहे तक गया, जहां दो मिनट का...

श्रावस्ती, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों के मारे जाने के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल ने अस्पताल चौराहा भिनगा से अशोक स्तंभ तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद अशोक तिराहे पर पहुंच कर हमले में निर्दोष मारे गए नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। विरोध प्रदर्शन उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता के अगुआई में निकाला गया। कैंडल मार्च में जिला महामंत्री राजेश रस्तोगी, हरि मोहन गुप्ता,प्रमोद गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य, घनश्याम रस्तोगी, अशोक यादव,शशि भूषण गुप्ता,अरविंद गुप्ता, महामंत्री राम किशोर गुप्ता,राजेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।