Udyan Department Celebrates 50 Years with Progressive Farmers Honored in Lucknow लखनऊ में सम्मानित किए गए जिले के उन्नतशील किसान, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsUdyan Department Celebrates 50 Years with Progressive Farmers Honored in Lucknow

लखनऊ में सम्मानित किए गए जिले के उन्नतशील किसान

Bahraich News - बहराइच में उद्यान विभाग के 50 वर्ष पूरे होने पर लखनऊ में पहले औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश मिश्र, राम कुमार चौधरी और पार्वती देवी जैसे प्रगतिशील किसानों को उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 30 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में सम्मानित किए गए जिले के उन्नतशील किसान

बहराइच, संवाददाता। उद्यान विभाग के 50 वर्ष पूरे होने पर पहले औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन लखनऊ में किया गया। इनमें प्रगतिशील किसानों कसे सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले किसानों में ओम प्रकाश मिश्र, ग्राम-पयागपुर बहराइच के एक प्रगतिशील कृषक हैं। आम, अमरूद, नीबू के साथ सहफसली के रूप में शाकभाजी, मिर्च एवं प्याज की खेती की जा रही है। राम कुमार चौधरी, ग्राम-अहिरौरा ब्लक चित्तौरा के प्रगतिशील कृषक हैं। इनके द्वारा शाकभाजी के अतिरिक्त ड्रेगन फ्रूट की खेती की जा रही है। ड्रेगन फ्रूट की खेती से इन्हें अन्य फसलों की तुलना में गुणोत्तर लाभ प्राप्त हो रहा है। ड्रेगन फ्रूट के उत्कृष्ट उत्पादन के लिए उद्यान मंत्री जी द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। पार्वती देवी, ग्राम-सोहरवा, चित्तौरा की प्रगतिशील कृषक हैं। इनके द्वारा शेडनेट हाउस में संकर शिमला मिर्च, टमाटर, बैगन, खीरा आदि की खेती की जा रही है। इनके द्वारा प्याज की खेती में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। दिनेश चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी,ओम प्रकाश त्रिपाठी, निरीक्षक, अखण्ड प्रताप सिंह, पंकज वर्मा, आदि थे। जनपद के प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, आरती देवी, दिनेश सोनकर, निरंजन वर्मा, मस्तराम वर्मा, जगन्नाथ मौर्या, मगन बिहारी पाठक, अनुरूद्ध यादव, राजू वर्मा, सोहन लाल, मुन्नालाल वर्मा, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ने की। उत्तर प्रदेश सरकार तथा दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उप्र व बीएल मीणा, अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।