मासिक पंचायत में समस्याओं पर हुई चर्चा
Bahraich News - विशेश्वरगंज में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक हुई। इसमें किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लंबित...

विशेश्वरगंज। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को ब्लॉक में हुई। जिसमें पिछली बैठक में दिए गए ज्ञापन की समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कराया जाएगा। चर्चा के बाद खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपकर लंबित कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग की। प्रमोद तिवारी, संतोष जायसवाल, राधेश्याम मौर्य, आल्हा सिंह, मंगल राना, अजय यादव, जगजीवन लाल प्रजापति, गुड्डू मिश्रा, अर्चना देवी, फूलमती, विमला देवी, माधुरी देवी, राम संवारे पांडेय, राम उजागर आर्य आदि रहे। -------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।