वेदवती की कथा सुनाई
Bahraich News - वीरपुर गांव में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चल रही है। पांचवें दिन पंडित अशोक कुमार पाठक ने वेदवती और तुलसी जी के चरित्र की कथा सुनाई। वेदवती ने भगवान विष्णु को पति पाने के लिए तपस्या की। रावण की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 9 April 2025 10:02 PM

बाबागंज। वीरपुर गांव में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चल रही है। पांचवें दिन पंडित अशोक कुमार पाठक शास्त्री ने वेदवती व तुलसी जी के चरित्र की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि वेदवती भगवान विष्णु की परम भक्त थी। वह भगवान को पति के रूप में पाने के लिए तपस्या कर रही थी। तभी वहां से रावण गुजर रहा था। वेदवती की सुंदरता देख रावण मोहित हो गया और तपस्या भंग करने लगा। श्राप के कारण वेदवती ने सीता के रूप में जन्म लेकर रावण के अंत का कारण बनती हैं। प्रहलाद वर्मा, सूरज पाठक, अर्पित पाठक, आरके जायसवाल, बाबादीन वर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।