Thieves Steal Thousands from House in Haridwar District दीवार फांदकर चोरों ने हजारों का माल उड़ाया, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsThieves Steal Thousands from House in Haridwar District

दीवार फांदकर चोरों ने हजारों का माल उड़ाया

Bahraich News - हरदत्त नगर के ग्राम हरिहरपुर में चोरों ने नसीर अहमद के घर में धावा बोलकर हजारों रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोर शौचालय पर चढ़कर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और सामान लेकर भाग गए। सुबह जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 1 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
दीवार फांदकर चोरों ने हजारों का माल उड़ाया

गिरंटबाजार। दीवार फांदकर चोरों ने एक घर से हजारों को माल पार कर दिया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर गांव में बुधवार रात चोरों ने नसीर अहमद उर्फ गोली पुत्र झुर्रा घर पर धावा बोल दिया। घर के लोग बरामदे में सो रहे थे। इस दौरान घर के बाहर बने शौचालय पर चढ़ कर दीवार फांदकर चोर घर में दाखिल हो गए। इसके बाद कमरे में रखा बक्सा व अन्य सामान समेट कर घर के पीछे का दरवाजा खोल कर फरार हो गए। सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो पीछे का दरवाजा खुला पाया। कमरे से बक्सा व सामान गायब था।

तलाश करने पर टूटा बक्सा गांव के बाहर पड़ा मिला। नसीर ने बताया कि बक्से में बहू के नकदी रुपये व सोने चांदी के जेवरात रखा था जिसे चोर उठा ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।