सड़क हादसों में किशोरी की मौत, दो घायल
Bahraich News - गिरंटबाजार में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोरी की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। किशोरी को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हुए। घायलों को...

गिरंटबाजार, इकौना, संवाददाता। दो अलग अलग सड़क हादसों में एक किशोरी की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरू मुर्तिहा के मजरा बंजारन पुरवा निवासी ताजरून (13) पुत्री रिजवान बुधवार देर शाम को पैदल ही जमुनहा बहराइच मार्ग पर सड़क पार कर घर लौट रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी गंभीररूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजन किशोर को इलाज के लिए तुलसीपुर में निजी चिकित्सक के यहां ले गए।
जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने किशोरी को जिला अस्पताल भिनगा ले जाने की सलाह दी। इस पर परिजन घायल किशोरी को जिला अस्पताल भिनगा ले जा रहे थे और रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसी तरह इकौना थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के पास बुधवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। हादसे में बाइक पर सवार जगराम पुत्र राम आधार निवासी कुरसहा थाना विशेश्वरगंज बहराइच व इसी गांव निवासी भवानी प्रसाद पुत्र पूरनमल घायल हो गए। घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि दोनों लोग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से इकौना क्षेत्र के किसी गांव जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।