Unseasonal Rain and Storm Devastate Crops in Bahraich Farmers Face Heavy Losses बे-मौसम बारिश में डूबी फसलें, किसानों के मेहनत की फसलें बर्बाद, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsUnseasonal Rain and Storm Devastate Crops in Bahraich Farmers Face Heavy Losses

बे-मौसम बारिश में डूबी फसलें, किसानों के मेहनत की फसलें बर्बाद

Bahraich News - बहराइच में बेमौसम बारिश और आंधी ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। तेज बारिश से कटाई की गई फसलें पानी में डूब गईं और 20 से 25 प्रतिशत फसलें बिखर गईं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 10 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
बे-मौसम बारिश में डूबी फसलें, किसानों के मेहनत की फसलें बर्बाद

बहराइच,संवाददाता। बेमौसम बारिश ने तराई के किसानों की खेतों में लगी फसलों को चौपट कर दिया है। तेज बारिश व आंधी के बीच खेतों में कटी फसलें उड़ गईं तो लगी फसलें जमींदोज होकर पानी में डूब गई हैं। आंधी के झोंकों में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई है। टीनशेड व फूस के घर उजड़ गए हैं। 20 फीसदी तक फसलों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अगले 24 घंटे तक आंधी व पानी के बने रहने के आसार मौसम विभाग जता रहा है। तराई में बुधवार को दोपहर नेपाल सीमा क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि के बाद देर रात 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। गरज-चमक के बीच तेज आंधी संग जमकर बारिश हुई। रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को दिनभर पूरी तराई में तेज हवाओं के बीच रुक-रुककर होती रही। आंधी में गेहूं,सरसों, मक्का व गन्ना की फसलें खेतों में ही पसर गईं। कटी फसलें पानी में डूब गईं तो 20 से 25 फीसद फसलें दूर तक बिखर गई। सुबह किसान फसलों को पानी के बीच बाहन निकाल कर मेड़ पर एकत्र करते दिखे। तेज हवाओं की वजह से टीनशेड व फूस के घरों को भी पारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी के बीच तेज बारिश ने न केवल किसानों के अरमानों पर पानी फेरा है, बल्कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है। 40 मिली मीटर बारिश रिकार्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्र ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ तराई के मैदानी इलाकों में सक्रिय है, लेकिन ओलावृष्टि व बारिश पुरवा व पछुआ हवाओं के बीच टकराव होने से हुई है। अगले 24 घंटे में भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से आंधी चलेगी, लेकिन बारिश कम होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।