Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPolice Arrest Six Warrants in Serious Cases Including Dowry Act
छह वारंटियों को पकड़कर न्यायालय भेजा
Bahraich News - बहराइच में थाना खैरीघाट पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन वारंटियों में दहेज अधिनियम से संबंधित गंभीर धाराएं शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में कामता, मोल्हे, नफीस, रामनिवास, दुकानदार और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 10 April 2025 06:16 PM

बहराइच। थाना खैरीघाट पुलिस ने छह वारंटियों को पकड़ा है। इनमें दहेज अधिनियम जैसी गम्भीर धाराएं शामिल है। कामता पुत्र बैजनाथ निवासी पिपरिया,मोल्हे पुत्र बदलू पानपुरवा, नफीस पुत्र स्व भुलई निवासी नकहा, रामनिवास, दुकानदार पुत्र मंगल निवासी कोला सैय्यदनगर, सोहन पुत्र परशुराम लोध निवासी बासगढी शामिल हैं। सभी को अलग अलग धाराओं में गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।