डॉक्टरों ने बंद किया काम, हड़ताल
Aligarh News - मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में गोलीबारी के बाद, रेजिडेंस और जू. रेजिडेंस डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी। डॉक्टरों ने मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है और कहा है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं...

मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में गोलीबारी की घटना के बाद रेजिडेंस और जू. रेजिडेंस डॉक्टरों ने मेडिकल में हड़ताल शुरू कर दी। डॉक्टरों मरीजों को भर्ती करने मना दिया। स्ट्राइक कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल में डॉक्टर और मरीज सुरक्षित नहीं हैं। जब तक दोषियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती यह हड़ताल जारी रहेगी। वहीं डॉक्टरों ने देर रात तक मेडिकल में आने वाले मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर दिया। --------------------
राईड्स ने चाबुक संग बरसाए लात घूसे
- एथलेटिक मैदान पर घोड़े की छड़ी लगने पर विवाद
- छात्र और राईड्स के बीच जमकर चले लात घूसे
- छात्रों के एक ग्रुप में भी मारपीट, पहुंची पुलिस
फोटो 00
अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता
एएमयू एथलेटिक मैदान में हॉर्स राईड्स ने छात्रों पर जमकर लात घूसे बरसाए। मामला घोड़े से उतरने के दौरान चाबुक छात्र को लगने से शुरू हुआ। छात्रों ने विरोध किया तो सभी राईड्स उनपर टूट पड़े।
एएमयू के एथलेटिक ग्राउंड पर एएमयू राइडिंग क्लब को 135 वर्ष पूरे करना के उपलक्ष्य में हॉर्स राइडिंग शो का आयोजन किया गया था। शाम को शो शुरू होने के बाद राईड्स अलग अलग इवेंट में भाग लिया। घुड़सवारी के दौरान एक राईड्स का चाबुक छात्र को लग गया जिससे बड़ा विवाद खड़ा गया। मामला तू-तू मैं पर आ गया। मामले को बढ़ता देख छात्र और राईड्स वहीं जमा हो गए। उसके बाद दोनों में खूब लात घूसे चले। लड़ाई के दस मिनट बाद प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची। छात्र और राईड्स को शांत कराया गया। दोनों पक्षों में समझौता हुआ और हाथ मिलाकर अलग हो गए।
हॉर्स राइडर्स और छात्रों के बीच चाबुक लगने पर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया। वहीं आदि और आदिल का मामला पुलिस देख रही है। कुछ छात्रों को पकड़ा भी है।
प्रो. वसीम अली, प्रॉक्टर एएमयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।