Delhi Akash garg got 5th rank in upsc ias civil service exam said dont count hours set target दिल्ली के आकाश गर्ग को UPSC में 5वां स्थान, बोले- घंटें नहीं गिने, टारगेट सेट किया, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi Akash garg got 5th rank in upsc ias civil service exam said dont count hours set target

दिल्ली के आकाश गर्ग को UPSC में 5वां स्थान, बोले- घंटें नहीं गिने, टारगेट सेट किया

upsc ias civil service exam: सिविल सेवा परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले रोहणी निवासी आकाश गर्ग कहते हैं कि उन्होंने काम के घंटे नहीं गिने, रोज के लिए लक्ष्य तय किए। उसे पूरा करने में जितना समय लगा, वह दिया।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के आकाश गर्ग को UPSC में 5वां स्थान, बोले- घंटें नहीं गिने, टारगेट सेट किया

सिविल सेवा परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले रोहणी निवासी आकाश गर्ग कहते हैं कि उन्होंने काम के घंटे नहीं गिने, रोज के लिए लक्ष्य तय किए। उसे पूरा करने में जितना समय लगा, वह दिया। आकाश कहते हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाई।

आकाश गर्ग व्यवसायी राकेश कुमार गर्ग और मालती गर्ग की दूसरी संतान हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से बीटेक कंप्यूटर साइंस में 2022 में पास किया था। इसके बाद आकाश यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता प्राप्त की और पांचवें स्थान पर रहे। आकाश ने हिन्दुस्तान को बताया कि वह प्रतिदिन पढ़ाई को लेकर अपने लक्ष्य तय करते थे। घड़ी को देखकर कभी भी पढ़ाई नहीं की। आकाश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मित्रों को देते हैं।

तकनीक से दूर हो सकती हैं समस्याएं
यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के बाद आकाश ने बताया कि वह देश और समाजहित में काम करना चाहते हैं। कप्यूटर साइंस में बीटेक आकाश कहते हैं कि तकनीक के साथ जुड़कर कई समस्याओं का समाधान हो सकता है।

देशभर में पांचवां स्थान हासिल किया

देश में पांचवां स्थान पाने वाले आकाश ने बताया कि तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई। वह कहते हैं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर वक्त बहुत बर्बाद होता है। कई बार समय का पता ही नहीं चलता। इसके चलते उन्होंने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी बनाए रखी।