Uday Premier League Match 2 Elite Eleven Defeats Lucky Fighter by 21 Runs उदय इलाइट इलेवन ने 21 रनों से जीत मैच, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsUday Premier League Match 2 Elite Eleven Defeats Lucky Fighter by 21 Runs

उदय इलाइट इलेवन ने 21 रनों से जीत मैच

Aligarh News - उदय प्रीमियर लीग सीजन-4 का दूसरा मैच धर्म समाज महाविद्यालय में खेला गया। उदय इलाइट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। जवाब में, उदय लकी फाइटर की टीम 128 रन ही बना सकी। इलाइट इलेवन ने 21...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 23 April 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
उदय इलाइट इलेवन ने 21 रनों से जीत मैच

- उदय प्रीमियर लीग का खेला गया दूसरा मैच - लकी फाइटर की पूरी टीम 128 रनों पर सिमटी

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता। वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि) उदय के तत्वाधान में प्रारंभ हुई उदय प्रीमियर लीग सीजन-4 का दूसरा मैच धर्म समाज महाविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर उदय इलाइट इलेवन और उदय लकी फाइटर के बीच खेला गया। जिसमें इलाइट इलेवन ने 21 रनों से जीत दर्ज की।

उदय लकी फाइटर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने की निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उदय इलाइट इलेवन ने 14 ओवर में 149 रनों लक्ष्य दिया। इलाइट की ओर से शौर्य नंदन 23, यश 23 रन और मनीष मैक्स 40 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदय लकी फाइटर की टीम 14 ओवर में 128 रन ही बना सकी। यश जलाली ने 33 रन, ऋषभ रेशु ने 47 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच मनीष मैक्स एवं इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द डे ऋषभ रेशू रहे। अंपायरिंग सुमित गोटेवाल, मनीष वार्ष्णेय ने की। स्कोरिंग विश्वास लल्ला व तरुण सैमसंग ने की। इस अवसर पर राहुल गुप्ता स्क्रैप, संदीप घी, मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, अंकित वार्ष्णेय, राजा पीएल, मनीष डिब्बा, सौरभ कैपिटल, सुमित नौरतन, यश जलाली, मनीष नीलगिरी, अभिषेक जॉर्डन, कमल बाबा, विशाल, पुष्पेंद्र, आशीष नैपकिन, श्याम सर्राफ, शेखर बालाजी, प्रेरित गुप्ता, सुमित एसके, सौरभ आर जोन, अनुज जॉली, भारत गुप्ता, आशीष नैपकिन, दिबाकर, लव गुप्ता, मोहित स्क्रैप, आशीष राजा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।