Aligarh TB Program Employee Accused of Fraudulent Driving License एसटीएलएस की नियुक्ति प्रकरण में जांच शुरू, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh TB Program Employee Accused of Fraudulent Driving License

एसटीएलएस की नियुक्ति प्रकरण में जांच शुरू

Aligarh News - अलीगढ़ में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में तैनात सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर अवनेंद्र कुमार पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगा है। जांच में पता चला कि उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 23 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
एसटीएलएस की नियुक्ति प्रकरण में जांच शुरू

-क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में तैनात है कर्मचारी -फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस लगाकर नौकरी का आरोप

अलीगढ़। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में तैनात सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर (एसटीएलएस) की नियुक्ति को लेकर हुई शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। शिकायत में कहा गया कि कर्मचारी का ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी पाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए। प्रकरण की समिति द्वारा जांच की जा रही है।

क्वार्सी निवासी गौरव शर्मा ने पिछले साल एसटीएलएस अवनेंद्र कुमार की शिकायत सीडीओ कार्यालय में की थी। जांच में मथुरा आरटीओ से प्राप्त रिपोर्ट में बताया गया कि अवनेंद्र द्वारा प्रस्तुत ड्राइविंग लाइसेंस कार्यालय अभिलेखों में किसी अन्य के नाम दर्ज है। 19 नवंबर, 2024 को अवनेंद्र को नोटिस जारी कर पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया था। इसी प्रकरण में दो दिसंबर, 2024 को दिल्ली निवासी रेशमपाल सिंह ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र सौंपकर अधिकारियों पर सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तैनाती देने का आरोप लगाया। इसमें कहा कि सीएमओ व डीटीओ द्वारा कर्मचारी को बचाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कर्मचारी की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए गए थे, फिर भी हर माह वेतन जारी किया जा रहा है। डीटीओ डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा प्रकरण की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। इधर, अवनेंद्र कुमार का कहना है कि उनके विरुद्ध कई बार फर्जी शिकायतें की गईं। जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।