बलिया-गोरखपुर के बीच ट्रेन संचालन की मांग
Balia News - भोजपुरी लोक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष मनोज गुप्त प्यारे ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बलिया-गोरखपुर के बीच नियमित सवारी ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस रूट पर छात्रों,...

बिल्थरारोड। भोजपुरी लोक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष मनोज गुप्त प्यारे ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेज बलिया-गोरखपुर के बीच नियमित सवारी ट्रेन चलाने की मांग की। पत्र में कहा कि बलिया, मऊ, देवरिया आदि जनपदों से रोजाना भारी संख्या में लोग गोरखपुर और बलिया के बीच यात्रा करते हैं। इनमें छात्र, व्यापारी, और नौकरी पेशे से जुड़े लोगों की संख्या अधिक रहती है। गोरखपुर व बलिया के बीच सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को रास्ते में कई स्थानों पर साधन बदलना पड़ता है। इससे समय, श्रम और धन की क्षति होती है। ऐसे में जनहित में बलिया- गोरखपुर के बीच ट्रेन संचालन जरूरी है। इससे में आवागमन में काफी सुविधा होगी, वहीं रेल राजस्व में वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।