कंटेनर में उतरा करंट, ड्राइवर की मौत
Balia News - भरौली के नरही थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात कोरंटाडीह के पास एनएच 31 पर एक कंटेनर में करंट उतर गया। हादसे में 42 वर्षीय ड्राइवर आशीष यादव की झुलसकर मौत हो गई। वह सामान लेकर बिहार जा रहा था। पुलिस ने...
भरौली (बलिया)। नरही थाना क्षेत्र के कोरंटाडीह के पास एनएच 31 पर गुजरते समय शुक्रवार की रात कंटेनर में करंट उतर गया। हादसे में ड्राइवर की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। कन्नौज जनपद के खड्डा पूर्व निवासी 42 वर्षीय आशीष यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते कंटेनर में सामान लेकर बिहार जा रहा था। गाड़ी भरौली-गाजीपुर मार्ग पर इलाके के प्रावि कोरंटाडीह के सामने से गुजर रही थी। इस दौरान लगे जाम से निकलने के लिए चालक ने वाहन को सड़क से थोड़ा नीचे उतारा तभी उपर से गुजर रहे एलटी तार के सम्पर्क में गाड़ी आ गयी। लोग जब तक कुछ समझ पाते ड्राइवर की मौत हो गयी। खबर पाकर कोरंटाडीह पुलिस चौकी के जवान पहुंचे और फिडर पर फोन कर सप्लाई बंद कराया। इसके बाद गाड़ी को किनारे कर शव को कब्जा में लेने के साथ ही घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।