कुएं में मिला अज्ञात शव का शेष अवशेष
Balia News - सिकन्दरपुर में खरीद गांव के पास एक बागीचे के समीप कुएं में सोमवार सुबह एक शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशंका है कि यह शव शनिवार को मिले मानव अंगों से संबंधित हो सकता...

सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास नदी घाट की तरफ जाने वाले रास्ते के बगल में स्थित एक बागीचा से सटे कुआं में सोमवार की सुबह शव पड़ा मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है दो दिनों पहले बागीचा में पालीथिन में मानव के दो हाथ व दो पैर जिस व्यक्ति का है शव उसी का हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। खरीद गांव के कुछ लोग बागीचा के पास से गुजर रहे थे।
इस दौरान बाग से करीब छह सौ मीटर उत्तर स्थित कुएं से दुर्गंध महसूस हुई। इसके बाद वह कुएं के पास पहुंचे तो सूखे कुएं में पत्तियों से ढका शव नजर आया। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलावाया तथा कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव पूरी तरह से सड़ चुका था लिहाजा तत्कालिक तौर पर उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि शनिवार को बाग से प्लास्टिक में बांधकर फेंके गये हाथ व पैर बरामद हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हाथ और पैर उक्त बरामद शव का हो सकता है। इस सम्बन्ध में एसओ सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कुएं से शव बरामद हुआ है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। कहा कि शनिवार को मिले अंग इसी शव के हैं इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।