शराब तस्करों पर लगेगा गैंगस्टर, जब्त होगी चल-अचल सम्पत्ति
Balia News - पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बिहार से सटे सुरेमनपुर दियरांचल और सिताबदियारा क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को शराब तस्करी पर नजर रखने और आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना समाधान पर आए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को बिहार की सीमा से लगने वाले सुरेमनपुर दियरांचल व सिताबदियारा के इलाके का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों को बिहार से जुड़े सीमावर्ती इलाके पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। कहा कि शराब तस्करी में लिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों की चल-अचल संपत्ति भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शराब तस्करी में विभागीय या अन्य महकमों के कर्मचारी-अधिकारी के शामिल होने की जानकारी मिली तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सुनिश्चित किया जाएगा कि आबकारी विभाग की ओर से बनाए गए गोदाम के जरिए शराब की तस्करी किसी भी हालत में ना हो।
थाना समाधान दिवस में भाग लेने के बाद एसपी यूपी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पहुंचे। उन इलाकों का जायजा लिया, जहां से शराब की तस्करी की शिकायतें प्राप्त होती रहती है। सुरेमनपुर दियरांचल के अलावा सिताब दियारा इलाके की भौगोलिक जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी उस्मान व अन्य मातहतों को निर्देशित किया कि शराब की तस्करी रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय करें और आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।