आरएसएस का आंबेडकर जयंती पर पथ संचलन
Balia News - बैरिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूर्ण गणवेश में समागम और पथ संचलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक सुरजीत और कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. कमला कांत...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) बैरिया इकाई की ओर से सोमवार को समाजिक समरसता के अग्रदूत डॉ. भीमरावअंबेडकर की जयंती पर स्वयसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश मे समागम व पथ संचलन का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक सुरजीत व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. कमला कांत ने संयुक्त रूप से बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। पथ संचलन बैरिया तहसील से शुरू हुई, जो मैनेजर सिंह स्मारक होते हुए बीबी टोला, रानीगंज बाजार, जूनियर हाईस्कूल कोटवा के मैदान पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मातृशक्तियों व समाज के लोगो द्वारा पुष्प वर्षा की गई। भारत माता की जय तथा कवन चले भाई कौन चले भारत मा के लाल चले का उद्घोष किया। एकल गीत मयंक व अमृत वचन डॉ. संजीत की देख-रेख में प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा महान है। आज के दिन समाज को एक सूत्र मे बधाने वाले भारत के कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन है उस महान पुरुष के कृति को हम सब याद कर रहे है। उन्होंने बाबा साहब का कृति पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अरुणमाणि, राजीव, बलिया विभाग प्रचारक अम्बेश, जिलाप्रचारक अखिलेश्वर, सह जिला कार्यवाह सौरभ, जिला घोसप्रमुख रामकुमार, विभाग गौ सेवा प्रमुख कमलाकांत, नगर प्रचारक गगन, खण्ड विस्तारक अरुण आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।