सीएम पुरस्कार में कटैया नेवादा सहित पांच ग्राम पंचायत चयनित
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के तहत पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। विकास खंड लक्ष्मणपुर की कटैया नेवादा प्रथम, कुंडा की बरई द्वितीय, बाबागंज की राजापुर तृतीय, लक्ष्मणपुर की हंडौर...

प्रतापगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के लिए प्रदेश स्तरीय समिति की ओर से जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इसमें विकास खंड लक्ष्मणपुर की कटैया नेवादा प्रथम, कुंडा की बरई ग्राम पंचायत द्वितीय, बाबागंज की राजापुर ग्राम पंचायत तृतीय, लक्ष्मणपुर की हंडौर ग्राम पंचायत चतुर्थ और कुंडा की रामापुर ग्राम पंचायत को पांचवें स्थान के लिए चयनित किया गया है। बता दें कि गांव में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर समिति की ओर से दिए अंकों के मुताबिक ग्राम पंचायतों का पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायत के प्रधान को लखनऊ में समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।