सिंचाई विभाग के कर्मी को पीटा, जान से मारने की धमकी
Ghazipur News - जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चक्का बांध गांव में सिंचाई विभाग के

जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चक्का बांध गांव में सिंचाई विभाग के कर्मचारी को मनबढ़ ने पीटने के बाद जान से मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से कर्मी छुड़ाया। मामले को गभीरता से लेते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओ्रं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लमुई गांव निवासी हृदयनारायण गिरी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। चक्का बांध पम्प कैनाल पर ड्यूटी कर रहे थे। 12 अप्रैल को दोपहर करीब 3:20 बजे हरिनारायण यादव ने उन्हें ड्यूटी स्थल से बुलाया। इस पर वह ड्यूटी छोड़कर आने में असहमती जताई। इस पर वह क्रोधित हो गया और देखते ही देखते उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर भागकर आ गए। किसी तरह से बीच बचाव करके उन्हें छोड़ाया। इसके बाद भी उसने जान से मारने की धमकी दिया। मामले में कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ केस दर्ज तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।