हल्की बारिश में फोरलेन सड़क में हुआ जलजमाव,परेशानी
कोडरमा में सोमवार को हुई झमाझम बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। महाराणा प्रताप चौक पर फोरलेन सड़क के सर्विस लेन में पानी भर गया, जिससे pedestrians और वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 14 April 2025 10:45 PM

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । कोडरमा में हुए सोमवार को झमाझम बारिश से कई जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हल्की बारिश में ही नगर परिषद से लेकर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य एजेंसी की भी पोल खुलती दिखाई दिया। झुमरी तिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित फोरलेन सड़क के सर्विस लेन में जलजमाव से लोगों को परेशानी बढ़ गई। सड़क पर जलजमाव से पैदल चलने से लेकर वाहनों पर चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी जलजमाव की स्थिति देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।