आंबेडकर के बताए गए रास्तों पर चलने की अपील
फरीदाबाद में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 30 स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए और 27 सामाजिक संस्थाओं ने शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में बाबा साहब के...

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में हर्षोल्लास के साथ संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया गया। 30 से अधिक स्थानों पर भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान डॉ. आंबेडकर के बताए आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। वहीं, शहर की 27 सामाजिक संस्थाओं ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा एनआईटी तीन स्थित दशहरा मैदान पर संपन्न हुई। यहां ज्ञान दिवस महा उत्सव मना के रूप में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में गुरु रविदास मंदिर सारन, सशक्त भीम समाज, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ, डॉ. आंबेडकर महासंघ सेक्टर तीन, गुरु वाल्मीकि अखाड़ा, आदि धर्म समाज, डॉ. आंबेडकर जनकल्याण सेवा समिति सुभाष कॉलोनी, पैगाम संगठन, बुद्ध बिहार संचालन समिति आदर्श कॉलोनी समेत कई संस्थाओं ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम शेर सिंह और आदि धर्म समाज मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंदर चंडाल द्वारा किया गया।बता दें, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी और ग्रेटर फरीदाबाद के कई क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन किया गया था। इन भंडारों पर प्रसाद लेने वाले की लंबी लगाई हुई थी। ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर-18 बाईपास से लेकर एनआईटी रेलवे रोड पर सात जगहों पर भंडारा लगा हुआ था और सभी पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ी थी। इसके अलावा कई जगहों पर ठंडे पानी की छबील भी लगी हुई थी। राहगीर ठंडा मीठा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे थे। इसके अलावा नगर निगम कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर को याद किया।
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने बाबा साहब को याद किया
अप्रैल जाति भेद लिंग भेद बराबरी का अधिकार देने वाले एवं समस्त भारतीय नागरिकों को समान शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने वाले भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134 वें जन्मदिन पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब को किया नमन। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों, महिलाओं व शोषित पीड़ित वंचित समाज के मसीह थे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को आज देश और दुनिया उनके त्याग समर्पण के लिए याद कर रही है। अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया उन्होंने कहा कि बाबा साहब की 134वीं जयंती पर उनका संघ वाल्मीकि चौक व बाबा साहब अंबेडकर चौक का भव्य सौंदर्य करण करने और 21 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की। सीपीएम के ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय में आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता कामरेड शिवप्रसाद ने की। संचालन जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया।
एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए काम करें : नासिर हुसैन
भाजपा जिलाध्यक्ष भाई नासिर हुसैन ने बताया कि आज हमें इस बात की आवश्यकता है कि हम जात-पात, उंच-नीच और सांप्रदायिकता के भेदभाव को समाप्त कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए मिलकर काम करें, उन महापुरुषों को यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे समाज के लोगों में प्रेम और भाईचारे की भावना मजबूत होगी। बाबा साहेब की सोच थी कि हम अपने बच्चों विशेषकर अपनी लड़कियों को अच्छी शिक्षा दिलाए, ताकि राष्ट्र का विकास हो और विश्व की तरक्की हो। बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के लिए दीपक का काम किया है। उन्होंने दो वर्ष 11 माह 18 दिन की अल्प अवधि में एक विस्तृत संविधान भारत को दिया है।
आंकेडा गांव में गोष्ठी आयोजित
संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नूंह के आंकेडा गांव में गोष्ठी आयोजित की और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिराज ए अकीदत पेश की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कि जबकि कांग्रेस जिला संयोजक महताब अहमद मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में 36 बिरादरी के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। कांग्रेस के नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले। बाबा साहब डॉ-भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने और भेदभाव की खाई पाटने के लिए देश को सशक्त संविधान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।