28 से शुरू होगा राधा माधव महामहोत्सव
Balia News - बलिया के नगवा गांव में 28 अप्रैल से श्रीराधा-माधव महामहोत्सव का आयोजन होगा। यह छह दिवसीय कार्यक्रम में कलश यात्रा, गंगा पूजन, यज्ञ, श्रृंगार पूजन और भागवत महापुराण पारायण शामिल हैं। कार्यक्रम की...

बलिया। नगवा गांव स्थित महाराजजी की ठाकुरबाड़ी में श्रीराधा-माधव महामहोत्सव का आयोजन 28 अप्रैल से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए अश्वनी कुमार उपाध्याय ने बताया कि छह दिवसीय महामहोत्सव के तहत 28 अप्रैल को सुबह कलश यात्रा, गंगा पूजन एवं श्रीमद् भागवत पारायण, 29 अप्रैल को बेदी पूजन, राधा माधव स्नान, 30 अप्रैल को राधा माधव भगवान का यज्ञ, एक मई को भगवान का श्रृंगार पूजन तथा दो मई को श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण का विश्राम, हवन, पूर्णाहुति ध्वजारोहण वृंदावन धाम के यज्ञाचार्य पीठाधीश्वर आचार्य धनंजय कृष्ण की देख-रेख में होगा। उपाध्याय ने गांव एवं क्षेत्रीय लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।