22 अप्रैल से 18 मई तक दिल्ली को चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
Balia News - गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, रेल प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 22 अप्रैल से 17 मई तक हर मंगलवार और...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। आनंद विहार टर्मिनल से 22 अप्रैल से 17 मई तक यह ट्रेन मंगलवार व शनिवार को चलेगी। जबकि मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 18 मई तक हर बुधवार व रविवार को आठ फेरों के लिये ट्रेन का संचालन होगा। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि (04030) आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 17 मई तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को चलेगी। आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह नौ बजे खुलकर ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए शाम पौने छह बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहां से सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, औड़िहार, गाजीपुर सिटी होते हुए रात 11.55 बजे बलिया, मध्य रात्रि 12.28 बजे सुरेमनपुर के बाद छपरा, सोनपुर, हाजीपुर होते हुए भोर में साढ़े चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन (04029) मुजफ्फरपुर से प्रत्येक बुधवार व रविवार को चलेगी। मुजफ्फरपुर से सुबह 6.15 बजे खुलकर हाजीपुर, सोनपुर, छपरा होते हुए सुबह 10.06 बजे सुरेमनुपर व 10.55 बजे बलिया पहुंचेगी। यहां से गाजीपुर सिटी, औड़िहार, जौनपुर जंक्शन, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर होते हुए शाम 6.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहां से शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 03.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, स्लीपर के सात, एसएलआर. के दो कोच समेत कुल 19 आरक्षित कोच लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।