Anganwadi Workers Appointment Delays in Balrampur Candidates Await Letters चयन सम्बन्धी सूची जारी, नहीं मिल रहा नियुक्ति पत्र, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsAnganwadi Workers Appointment Delays in Balrampur Candidates Await Letters

चयन सम्बन्धी सूची जारी, नहीं मिल रहा नियुक्ति पत्र

Balrampur News - बलरामपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी परेशान हैं। अंतिम चयन सूची जारी होने के बाद अब चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं। विकास भवन और बाल विकास परियोजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 25 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
चयन सम्बन्धी सूची जारी, नहीं मिल रहा नियुक्ति पत्र

बलरामपुर, संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। अंतिम चयन सूची जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थी अब नियुक्ति पत्र वितरण की राह देख रहीं हैं। नियुक्ति पत्र पाने के लिए अभ्यर्थी व उनके परिवारीजन विकास भवन व बाल विकास परियोजना कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।

जनपद बलरामपुर में 1882 आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। सभी नौ विकास खंडों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 625 रिक्त पदों के सापेक्ष नौ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 625 रिक्त पदों के सापेक्ष 587 की अंतिम चयन सूची विगत 11 अप्रैल को जारी की गई थी। 38 पदों पर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने व अन्य कारणों से रोक दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि यह सूची अंतिम है। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण की तिथि एवं स्थान के संबंध में शीघ्र ही सूचित किया जाएगा। विकास भवन में चस्पा सूची में परिणाम देखकर वस्तुस्थिति से अवगत हो लें। साथ ही किसी के बहकावे या प्रलोभन में कदापि न आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।