बलरामपुर : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत
बलरामपुर में बढ़नी बौद्ध परिपथ पर शुक्रवार देर रात कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल...

बलरामपुर में बढ़नी बौद्ध परिपथ पर शुक्रवार देर रात कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।
पचपेड़वा बाजार निवासी उदय शर्मा (26) पुत्र शंभूनाथ अपने मित्र श्रति कुमार गुप्ता के साथ शुक्रवार रात तुलसीपुर में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। लौटते समय गैंसड़ी बाजार के निकट सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गई। ट्रक से बचने के लिए श्रति ने कार को बांयी ओर मोड़ दिया। कार सड़क पटरी से उतरकर पेड़ से टकरा गई। उदय का सिर फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। श्रति को गंभीर चोटे आई हैं। उसका इलाज संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा है। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।