Color Recognition Competition at Jesus and Mary School Enhances Educational Interest गतिविधि आधारित शिक्षा बुनियादी तालीम को करेगी मजबूत, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsColor Recognition Competition at Jesus and Mary School Enhances Educational Interest

गतिविधि आधारित शिक्षा बुनियादी तालीम को करेगी मजबूत

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। छोटा धुसाह में संचालित जीसस एंड मैरी स्कूल में प्ले ग्रुप

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 23 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
गतिविधि आधारित शिक्षा बुनियादी तालीम को करेगी मजबूत

बलरामपुर, संवाददाता। छोटा धुसाह में संचालित जीसस एंड मैरी स्कूल में प्ले ग्रुप के नन्हे मुन्ने की कलर पहचान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके तहत रेड, ऑरेंज एवं यलो कलर के माध्यम से छात्रों में रचनात्मक गतिविधियों से शैक्षिक रुचि पैदा करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के तहत बच्चों को रेड डे के बारे में जानकारी देते हुए लाल रंग की पहचान से जुड़ी वस्तुओं सेब, टमाटर व गुलाब से रूबरू कराया गया। बच्चों को उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद शिक्षकों ने ऑरेंज डे पर बच्चों को संतरा खिलाकर उन्हें उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ रंग-बिरंगे कपड़े एवं सजावट युक्त कमरे में ले जाकर उन्हें खुशी का माहौल दिया गया। येलो डे पर विद्यालय बच्चों ने पीले कपड़े के परिधान पहनकर मस्ती की। विद्यालय अध्यापिका निशा श्रीवास्तव, नूरी, सुखविंदर प्रगति ने बच्चों को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधि के माध्यम से उन्हें फल के महत्व एवं पोषण युक्त पदार्थ के सेवन की जानकारी दी। विद्यालय प्रशासक नताशा बटरफील्ड ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूती देना है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ऑरेंज फंटा जूस पिलाया गया एवं उनके लिए गेम्स ड्राइंग सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण युक्त फलों की जानकारी दी गई। इस दौरान निदा, अवंतिका, फातिमा, दीक्षा त्रिपाठी, निशा श्रीवास्तव आदि शिक्षिकाओं की विशेष भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।