पोपलर और ग्लीरीसीडिया के पौधे लगाने का दिया प्रशिक्षण
Balrampur News - तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़गौ में पानी संस्थान की ओर

तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़गौ में पानी संस्थान की ओर से किसानों को नत्रजन स्थिरीकरण करने वाले पौधों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि अभी इस क्षेत्र में किसानों द्वारा खाली खेतों में अधिक मात्रा में यूकोलिप्टस व सागौन के पौधों का रोपण किया जाता है। इन पेड़ों के पत्तों के गिरने पर खेतों में एलेलोपैथी प्रभाव के कारण रासायनिक प्रक्रिया घटित होती है, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति घट जाती है। पानी संस्थान के क्षेत्रीय समन्वयक संजय चौरसिया ने बताया कि एलोपैथी प्रभाव के कारण फसल बीजों के जमाव में बहुत कमी आ जाती है जो कि निरंतर कई वर्षों तक खेतों की मिट्टी में बनी रहती है।
इन पेड़ों की तैयार होने की अवधि अधिक होने के कारण लंबे समय तक नुकसान पहुंचाता है। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को ऐसे पेड़ों के बारे में बताया गया जिससे लकड़ी के लिए भी जल्दी तैयार होता है, जिससे खेतों की फसलों को जानवरों से बचाने में बाड़े के रूप में भी सुरक्षा तथा गर्मियों में गर्म हवाओं से भी रक्षा और पत्तियों के विघटन से मिट्टी में कार्बनिक खाद भी बनाता है। नत्रजन स्थिरीकरण में भी योगदान देता है। इस प्रशिक्षण में पानी संस्थान की ओर से क्षेत्रीय समन्वयक संजय चौरसिया, एआरपी साजन कुमार, एमआईएस शिव कुमार वर्मा सहित तमाम किसानों की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।