Health Campaign Review Disease Control and Heatwave Preparedness in Balrampur एसीएमओ ने लिया संचारी रोग अभियान का जायजा, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsHealth Campaign Review Disease Control and Heatwave Preparedness in Balrampur

एसीएमओ ने लिया संचारी रोग अभियान का जायजा

Balrampur News - निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। सीएमओ के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 15 April 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
एसीएमओ ने लिया संचारी रोग अभियान का जायजा

निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता।

सीएमओ के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सीएचसी उतरौला क्षेत्र के बदलपुर चौखड़िया गांव में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हीटवेव से बचाव सम्बन्धित तैयारियों की भी उन्होंने समीक्षा की। एसीएमओ ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान और हीटवेव से बचाव के लिए अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके लिए हर स्तर पर तैयारी को मुकम्मल कर लिया जाए।

एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलपुर चौखड़िया में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए अपने आसपास साफ सफाई रखें। बुखार होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं। दस्त आने पर भी लापरवाही न बरतें। लोग इसके प्रति जागरूक रहें। उन्होंने गांव में साफ-सफाई रखने की भी बात कही। कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है इसलिए हीटवेव से बचाव के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पर बनाए गए हीटवेव वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही केन्द्र अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर एसीएमओ जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।