औद्योगिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान
Balrampur News - बलरामपुर में 2025-26 के नए सत्र में राष्ट्रीय कृषि योजना के स्थान पर एकीकृत बागवानी विकास योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को औद्योगिक खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। योजना का लाभ...

बलरामपुर, संवाददाता। नए सत्र 2025- 26 में राष्ट्रीय कृषि योजना के स्थान पर एकीकृत बागवानी विकास योजना लागू कर औद्योगिक खेती को बढ़ावा देने एवं किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत किसानों को औद्योगिक खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। साथ ही छोटा ट्रैक्टर, ट्रिलर व पावर स्प्रे भी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। योजना का लाभ सिर्फ विभाग में पंजीकृत किसानों को ही मिल सकेगा।
जिला उद्यान अधिकारी संतोष दुबे ने बताया कि जिले के अधिकांश किसान नकदी खेती के लिए केवल गन्ने की बुवाई करते हैं। किसानों को परिश्रम के साथ लागत भी अधिक लगानी होती है। बाद में उत्पादन कम होने से नुकसान भी सहन करना पड़ता है। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में राष्ट्रीय कृषि योजना के स्थान पर एकीकृत बागवानी विकास योजना लागू होने से किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। बताया कि एकीकृत बागवानी विकास योजना के तहत किसान सिंघाड़ा, मखाना, करौंदी, कटहल की खेती करने के लिए विभाग से अनुदान ले सकते हैं। कटहल, करौंदा व आवंला की खेती पर 18 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा। इसी तरह अश्वगंधा एवं औषधीय पौधों की खेती को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें तुलसी, सतावर, नीबू, अंगूर आदि की खेती पर 12 से 36 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान प्राप्त कर सकेंगे। संरक्षित खेती के लिए पाली हाउस, शेड नेट निर्माण कराने पर अनुदान मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसान विभाग में पंजीकरण करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।