Court Considers Police Custody Remand in Fake Degree Case Against JS University Officials जेएस विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार की 28 को फिर पेशी, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCourt Considers Police Custody Remand in Fake Degree Case Against JS University Officials

जेएस विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार की 28 को फिर पेशी

Firozabad News - शिकोहाबाद के जेएस विवि में फर्जी डिग्री मामले में न्यायालय ने पुलिस कस्टडी रिमांड की अपील पर विचार शुरू किया है। विवि के चांसलर डॉ. सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को 21 अप्रैल को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 25 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
जेएस विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार की 28 को फिर पेशी

शिकोहाबाद स्थित जेएस विवि में फर्जी डिग्री के मामले में न्यायालय ने पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस की अपील पर विचार शुरू कर दिया है। न्यायालय ने विवि के चांसलर, रजिस्ट्रार को 28 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए हैं। हालांकि विवि चांसलर के अधिवक्ता अपना पक्ष न्यायालय में रखेंगे और रिमांड से बचाने का प्रयास करेंगे। दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद ही न्यायालय रिमांड पर अपना निर्णय करेगा। बताते चलें कि फर्जी डिग्री मामले में जयपुर एसओजी ने जेएस विवि के चांसलर डॉ सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से दोनों जयपुर जेल में बंद हैं। न्यायालय फिरोजाबाद ने शिकोहाबाद पुलिस की याचिका पर बी वारंट जारी किया था। जिसके आधार पर दोनों की 21 अप्रैल को पेशी हुई। पुलिस ने दोबारा से 7 दिन की रिमांड मांगते हुए न्यायालय में याचिका लगाई। जिस पर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 28 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।