पकड़े गए प्रेमी जोड़े, बथनाहा में केस
सीतामढ़ी में एक युवक ने एक युवती को बहला-फुसलाकर मुजफ्फरपुर कोर्ट में शादी करने का प्रयास किया। युवती का धर्म हिंदू था, जबकि युवक मुस्लिम था, जिससे मामला बढ़ गया। मुजफ्फरपुर पुलिस ने दोनों को हिरासत...

सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में प्रमिका को भगाकर शादी करने के मामले में बथनाहा थाने में एफआईआर की गई है। मुजफ्फरपुर के नगर थाने के दारोगा कामेश्वर जी प्रसाद के बयान पर की गई जीरो एफआईआर के आधार पर बथनाहा थाने में स्थायी केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मामले में पकड़े गए प्रेमी जोड़े बथनाहा क्षेत्र के निवासी है। घटना 16 अप्रैल की है। धर्म और पहचान छिपाकर युवती को ले जाने की कोशिश के कारण पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। इधर, मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए प्रेमी जोड़े को बथनाहा पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराया। बथनाहा थाना क्षेत्र के कोइली गोट एक युवक ने बथनाहा थाना क्षेत्र के ही एक युवती को बहला-फुसलाकर प्रेम संबंध में फंसा लिया और उसे शादी के लिए तैयार कर लिया था। इसके बाद उसने सीतामढ़ी की जगह मुजफ्फरपुर कोर्ट का सहारा लिया। वह युवती को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा और कोर्ट में शादी के लिए वकील के पास गया। लेकिन जब दोनों के आधार कार्ड मांगे गए तो वकील को धर्म का अंतर नजर आया। युवती का नाम हिंदू धर्म से संबंधित था, जबकि युवक मुस्लिम निकला। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया और कोर्ट पिरसर में हो हंगामा शुरू हो गया। दोनों को कोर्ट परिसर में रोककर रखा गया। सूचना पाकर मुजफ्फरपुर नगर थाना से पुअनि कामेश्वर जी प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को थाने ले आए। मुजफ्फरपुर नगर थाना में जीरो एफआईआर की गई। इसके आधार पर बथनाहा थाना में स्थाई केस दर्ज कर मामले की जांच का जम्मिा अवर निरीक्षक शशिकांत को सौंपा गया है। पुलिस के अनुसार, युवक ने स्वीकार किया है कि वह युवती को बहला-फुसलाकर शादी करने की योजना बना रहा था। बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस से मिली जीरो एफआईआर के आधार पर केस दर्ज कर दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से युवती का बयान दर्ज कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।