Traffic Department Launches Helmet Enforcement Campaign in Balrampur बिना हेल्मेट चालकों का चालान, 37 हजार जुर्माना, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTraffic Department Launches Helmet Enforcement Campaign in Balrampur

बिना हेल्मेट चालकों का चालान, 37 हजार जुर्माना

Balrampur News - बलरामपुर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात विभाग ने हेलमेट पहनने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। संतोषी माता मंदिर तिराहा पर 34 दो पहिया चालकों का चालान कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 25 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
बिना हेल्मेट चालकों का चालान, 37 हजार जुर्माना

बलरामपुर, संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने को यातायात विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है। गोंडा मार्ग स्थित संतोषी माता मंदिर तिराहा पर हेलमेट न पहनने व तीन सवारी बैठाने वाले 34 दो पहिया चालकों का चालान कर 37 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।

यातायात प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया चालकों का चालान किया जा रहा है। उन्हें हेलमेट पहनने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। नशे की हालत व ओवरस्पीड वाहन न चलाने की नसीहत दी जा रही है। बताया कि जल्द ही पेट्रोल पंपों पर पुन: अभियान चलाकर नो हेलमेट नो फ्यूल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।