Massive Attendance at Navdashi Shri Ram Katha in Janakpur नौ दिवसीय श्रीराम कथा सुनने पहुंचे नेपाली श्रद्धालु, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsMassive Attendance at Navdashi Shri Ram Katha in Janakpur

नौ दिवसीय श्रीराम कथा सुनने पहुंचे नेपाली श्रद्धालु

Balrampur News - जनकपुर के महा मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में नवदिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। संत सर्वेश जी महाराज ने भगवान श्रीराम के जन्म और उनके अवतार का वर्णन किया। भक्तों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 2 April 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
नौ दिवसीय श्रीराम कथा सुनने पहुंचे नेपाली श्रद्धालु

जरवा, संवाददाता। जनकपुर स्थित महा मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नवदिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिवस पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली। इस पावन अवसर पर युवा संत सर्वेश जी महाराज ने कथा वाचन किया। उन्होंने श्रीराम जन्म के कारणों का वर्णन करते हुए माता पार्वती और भगवान शिव के संवाद का उल्लेख किया।

संत सर्वेश जी महाराज ने बताया कि माता पार्वती ने भगवान शिव से प्रश्न किया था कि भगवान श्री विष्णु ने नर रूप में अवतार क्यों लिया? इस पर भगवान शिव ने उत्तर दिया कि सनत कुमारों के श्राप के कारण भगवान विष्णु के पार्षद जय और विजय को धरती पर जन्म लेना पड़ा। यही जय और विजय आगे चलकर रावण और कुंभकर्ण के रूप में जन्मे। इनका वध करने के लिए ही भगवान श्री विष्णु ने राम अवतार धारण किया। कथा के दौरान भक्तों ने भाव-विभोर होकर भगवान श्रीराम के चरित्र और उनकी लीलाओं को सुना। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के बीच वातावरण भक्तिमय हो गया। नेपाल से भारी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने प्रांगण में पहुंचकर युवा संत सर्वेश जी महाराज की कथा का आनंद लिया। आयोजन समिति के सदस्य निर्भय मिश्र ने बताया कि कथा के आयोजन का उद्देश्य भक्तों को श्रीराम के आदर्शों से परिचित कराना और उनके चरित्र से प्रेरणा लेना है। इस शुभ अवसर पर एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कथा के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।