बलरामपुर-यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ समापन, छात्रों ने खेली जमकर होली
Balrampur News - बलरामपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का समापन हुआ। हाईस्कूल उर्दू में 71 और इंटरमीडिएट में 20 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। अंग्रेजी में 559 छात्र अनुपस्थित रहे। शिक्षा महकमा ने...

बलरामपुर, संवाददाता। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का समापन हुआ। समापन दिवस पर हाई स्कूल उर्दू में 71 एवं इंटरमीडिएट में 20 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं द्वितीय पाली इंटर अंग्रेजी में 559 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। सभी केंद्रों पर परीक्षा अंतिम दिवस तक शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न होने की बात शिक्षा महकमा ने कही है। बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली हाई स्कूल उर्दू में 1345 पंजीकृत छात्रों में 1274 उपस्थित रहे, 71 छात्रों ने उर्दू विषय की परीक्षा छोड़ दी। इसी पाली में इंटरमीडिएट रेडियो ऑटोमोबाइल में 149 में 129 छात्र उपस्थित रहे, 20 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय में 14609 छात्रों में 14040 ने परीक्षा दी है, जबकि 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। बोर्ड परीक्षा के सकुशल समापन पर शिक्षा महकमा ने राहत की सांस ली है। जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन सहित शिक्षाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण नकल विहीन परीक्षा आयोजन में पुलिस प्रशासन के साथ शिक्षाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा है। इसके साथ-साथ केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट सहित शिक्षकों का अहम योगदान रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।