भांजी के तिलक में आए सीआरपीएफ जवान की मौत
Banda News - बांदा। संवाददाता बबेरू में भांजी के तिलक में शामिल होने आए सीआरपीएफ जवान को

बांदा। संवाददाता बबेरू में भांजी के तिलक में शामिल होने आए सीआरपीएफ जवान को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जनपद चित्रकूट के बगलई गांव निवासी 53 वर्षीय कुंजबिहारी पुत्र श्रीपाल कुशवाहा लखनऊ में सीआरपीएफ में एसआई पद पर तैनात थे। उनकी भांजी रोशनी की शादी है। बुधवार को तिलक लेकर अतर्रा जाना था। कुंजबिहारी मंगलवार शाम अपनी भांजी के घर बबेरू कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव आ गए। बुधवार सुबह उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। परिजनों ने उन्हें सीएचसी बबेरू मे भर्ती कराया। हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी। परिजन उन्हें लेकर घर चले गए। घर पहुंचे ही फिर से हालत बिगड़ गई। घरवाले उन्हें लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे शिववरन ने बताया कि उनकी पत्नी चंद्रकली की वर्ष 2017 में मृत्यु हो हो गई थी। परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।