Earth Day Awareness Urgent Call for Water Conservation and Planting Trees जल,जंगल और जमीन के दोहन से मंडरा रहा पानी का संकट, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsEarth Day Awareness Urgent Call for Water Conservation and Planting Trees

जल,जंगल और जमीन के दोहन से मंडरा रहा पानी का संकट

Banda News - जल,जंगल और जमीन के दोहन से मंडरा रहा पानी का संकटजल,जंगल और जमीन के दोहन से मंडरा रहा पानी का संकटजल,जंगल और जमीन के दोहन से मंडरा रहा पानी का संकट

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 21 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
जल,जंगल और जमीन के दोहन से मंडरा रहा पानी का संकट

बांदा,संवाददाता। आज प्रथ्वी दिवस है। अलग अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे। पौधरोपण,जलसंरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। एक दिन के जागरूकता संदेश के बाद जल,जंगल,जमीन के दोहन पर किसी का ध्यान नही जाएगा। नदियों का दोहन कुओं और तालाबों के अस्तित्व पर संकट के कारण लगातार जल संकट मंडरा रहा है।यदि लोग अभी भी नही जागे तो आने वाले समय में पेयजल संकट से गुजरना पडेगा। जल संरक्षण न करने के कारण जनपद के चार ब्लाक सेमीक्रिटकल जोन में हैं। यानि इन ब्लाकों में खतरे की घंटी मंडरा रही है। पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है। जिसे 22 अप्रैल को प्रति वर्ष मनाया जाता है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाता है।इन सबके बावजूद जल,जंगल,जमीन का दोहन के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसके साथ ही जल दोहन किए जाने से जल संकट गहराता जा रहा है। भूगर्भ जल विभाग के आंकडों की माने तो जनपद के ब्लाकों में बबेरू,नरैनी,तिंदवारी,जसपुरा में खासतौर से आने वाले समय में पेयजल संकट गहराएगा। क्योंकि यह ब्लाक सेमी क्रिटकल जोन में हैं। आईइसी एक्सपर्ट अखिलेश पाण्डेय की माने तो यदि क्रिटकल जोन में आए तो इन ब्लाकों में पानी का संकट झेलना पडेगा। बताया कि इन ब्लाकों का सेमीक्रिटकल जोन में होने का मतलब नदियों का दोहन,कृषि में जल दोहन,वर्षा जल संचयन का न होना प्रमुख कारण है। हलांकि इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वर्षा जल संरक्षण,जल,जंगल,जमीन के सरंक्षण को लेकर अटल भूजल योजना के तहत गांव गांव लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

95 गावों में अटल भूजल की टोली दे रही जागरूकता संदेश

भूगर्भ जल विभाग के द्वारा अटल भूजल योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत अटल भूजल की टोली द्वारा जनपद के पांच ब्लाक तिंदवारी,जसपुरा,बडोखर खुर्द,महुआ,नरैनी के 95 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर वर्षा जल संरक्षण,नदी,तालाब,कुओं के संरक्षण और कृषि के लिए वर्षा जल का ही प्रयोग करने को लेकर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

वन विभाग के द्वारा तीन वर्ष रोपे गए डेढ़ करोड़ पौधे

वन विभाग के द्वारा लगातार जुलाई माह में पौधरोपण अभियान चलाया जाता है। विभाग की माने तो इधर तीन वर्ष में करीब डेढ करोड पौधे रोपित किए गए। इनमें से वर्ष 22-23 में 1339140,23-24 में 6340886,24-25 में 6490540 पौधे रोपित किए गए। जबकि वर्ष 2025-26 में फिर 6490540 पौधरोपण करने की तैयारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।