Fraud Case Contractors in Banda Pocket 9 Lakh for Labor That Was Never Sent ईंट-भट्ठा मालिक से नौ लाख की ठगी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFraud Case Contractors in Banda Pocket 9 Lakh for Labor That Was Never Sent

ईंट-भट्ठा मालिक से नौ लाख की ठगी

Banda News - बांदा। संवाददाता ईंट-भट्ठा मालिक से नौ लाख की ठगीईंट-भट्ठा मालिक से नौ लाख की ठगीईंट-भट्ठा मालिक से नौ लाख की ठगीईंट-भट्ठा मालिक से नौ लाख की ठगीईंट-भ

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 14 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
ईंट-भट्ठा मालिक से नौ लाख की ठगी

बांदा, संवाददाता। लेबर भेजने के लिए अलग-अलग थानाक्षेत्र के ठेकेदारों ने हरियाणा के ईंट भट्ठा मालिक से करीब नौ लाख रुपये लिए। न तो लेबर भेजी, न ही रुपये लौटाए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हरियाणा में जनपद हिसार के प्रेमनगर निवासी विक्रम कव्यास के मुताबिक, ग्राम पपत्न में ईंट भट्ठा है। वहां कार्य के लिये रामकरण निवासी ओरन, मातादीन निवासी बबेरु, रविकरण निवासी अनथुवा, जगरूप निवासी भदेहदू और जितेन्द्र को लेबर लाने के लिए पैसे दिये थे। पैसे लेने के बाद भी उक्त लोगों ने लेबर नहीं भेजी। इससे व्यवसाय बंद हो गया। बताया कि रामकरण को 174000, मातादीन को 217000, रविकरण को 450000, जगरूप को 50000 और जितेन्द्र को 20000 रुपये दिए थे। रुपये वापस मांगने पर कोई गाली देते हुए धमकी दे रहा है तो कोई फोन रिसीव ही नहीं कर रहा है। पीड़ित ने मामले की तहरीर बिसंडा थाने में दी, जिसपर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।