High-Voltage Wires Cause Tractor Fire in Banda Two Injured हाइटेंशन के ढीले लटकते तार छूने से थ्रेसर और ट्रैक्टर बने आग का गोला, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsHigh-Voltage Wires Cause Tractor Fire in Banda Two Injured

हाइटेंशन के ढीले लटकते तार छूने से थ्रेसर और ट्रैक्टर बने आग का गोला

Banda News - बांदा। संवाददाता बबेरू में हाइटेंशन के ढीले लटकते तार थ्रेसर से छू,बांदा। संवाददाता बबेरू में हाइटेंशन के ढीले लटकते तार थ्रेसर से छू

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 24 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
हाइटेंशन के ढीले लटकते तार छूने से थ्रेसर और ट्रैक्टर बने आग का गोला

बांदा। संवाददाता बबेरू में हाइटेंशन के ढीले लटकते तार थ्रेसर से छू गए। इससे थ्रेसर और ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर पर सवार मालिक और मजदूर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हैं। वहीं, आग का गोला बना थ्रेसर और ट्रैक्टर दमकल के पहुंचने से पहले पूरी तरह जल गया। जहां आग लगी थी, वहां आसपास पानी के इंतजाम नहीं थे।

कोतवाली क्षेत्र के अनवान गांव निवासी 35 वर्षीय राजन उर्फ जयचंद्र के पास ट्रैक्टर है। गेहूं कतराने के लिए 18 वर्षीय मजदूर राजेश के साथ ट्रैक्टर से थ्रेसर टोचिंग कर ले जा रहे थे। दलित बस्ती के पीछे पहुंचे ही थे कि हाइटेंशन के लटकते तार थ्रेसर में छू गए। इससे थ्रेसर और ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर सवार मालिक और मजदूर झुलसकर नीचे गिर पड़े। हल्ला-गुहार मचने पर दौड़े ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी भेजा और आग को काबू करने की कोशिश की। आसपास पानी का इंतजाम न होने से आग का गोला बना थ्रेसर और ट्रैक्टर पूरी तरह जल गए। सूचना के करीब घंटाभर में पहुंची दमकल ने किसी तरह आग को पूरी तरह शांत किया। इधर, झुलसे ट्रैक्टर मलिक जयचंद्र व मजदूर राजेश वर्मा की हालत गंभीर होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत विद्युत विभाग से की गई। पर ढीले लटकते तारों को कसा नहीं गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।