Illegal Sand Mining Threatens Bundelkhand Expressway and Ken River Bridge बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के पिलर के पास खनन, रिपोर्ट दर्ज, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsIllegal Sand Mining Threatens Bundelkhand Expressway and Ken River Bridge

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के पिलर के पास खनन, रिपोर्ट दर्ज

Banda News - बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास मौरंग का अवैध खनन किया गया है, जिससे केन नदी के पुल के पिलर को खतरा हो गया है। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी खनन विभाग को दी। खान निरीक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 27 March 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के पिलर के पास खनन, रिपोर्ट दर्ज

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता खनन माफियाओं ने बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को भी नहीं बख्शा। केन नदी पर बने पुल के पास तक मौरंग का खनन कर डाला। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण में इसे देखा तो खनन विभाग को जानकारी दी। खान निरीक्षक की जांच में मामला सही पाए जाने पर अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात दी लेकिन मौरंग माफियाओं ने इस सौगात की नींव हिलाने के लिए पिलर के पास गड्ढा खोद डाला। खान निरीक्षक गौरव कुमार गुप्ता के मुताबिक, यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी विजय नारायण तिवारी ने 22 मार्च को एक प्रार्थना पत्र भेजा। इसमें उन्होंने बताया कि ग्राम कनवारा में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे (केन नदी पुल) के नीचे मौरंग का अवैध खनन किया जा रहा है। इससे केन नदी पर बने पुल के पिलर को खतरा है। 25 मार्च को पिलर के पास जांच की गई तो चार जगहों पर अवैध मौरंग खनन के गड्ढे मिले। इनकी औसतन तीन मीटर लम्बाई, चार मीटर चौड़ाई और पांच मीटर गहराई थी। कुल 53 घन मीटर मौरंग का अवैध खनन मिला। खान निरीक्षक ने अज्ञात के खिलाफ उपखनिज की चोरी, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।