लव जिहाद: रिपोर्ट दर्ज कराने पर युवती को दी हत्या की धमकी
Banda News - बांदा। संवाददाता लव जिहाद प्रकरण में युवती की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ महिला

बांदा। संवाददाता लव जिहाद प्रकरण में युवती की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित ने पीड़िता को धमकी दी है कि शिकायत करके अच्छा नहीं किया। चाहे जहां भी रहो, जिंदा नहीं छोड़ूंगा। नौबस्ता की रहनेवाली एक लड़की की तहरीर पर महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई है। युवती के मुताबिक, वर्ष 2020 में राजू उर्फ इरसाद निवासी ग्राम छिपटहरी कानपुर आकर अपना धर्म व जाति छिपाकर प्रेमजाल में फंसा शादी की थी। शादी करने के बाद लेकर बांदा आ गया। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर आएदिन प्रताडित करता रहता था।
दहेज न मिलने पर गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारता पीटता था। पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो राजू उर्फ इसराद अहमद कमरे में बंद करके रखने लगा। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है। शुक्रवार को राजू उर्फ इरसाद ने मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की तो किसी तरह अपनी जान बचाते हुए उसके चंगुल से भाग निकली। रास्ते में राजू उर्फ इरसाद व चार अन्य ने घेर लिया। धमकी दी कि तुमने पुलिस में शिकायत करके अच्छा नहीं किया। अब तुम कहीं भी रहो, तुमको जिन्दा नहीं छोडूंगा। पीड़िता जैसे-तैसे जान बचाते हुए महिला थाना पहुंची। आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी, जिसपर रिपोर्ट दर्ज हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।