पानी भरने के विवाद में मां-बेटे को पीटा
Banda News - बांदा। संवाददाता पानी भरने के विवाद में दबंगों ने मां बेटे को लाठी से

बांदा। संवाददाता पानी भरने के विवाद में दबंगों ने मां बेटे को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मटौंध थानाक्षेत्र के दुरेड़ी गांव के मजरा बंशीपुर निवासी 42 वर्षीय कमल शनिवार सुबह हैंडपंप से पानी भर रहा था। पड़ोसी युवक ने उसकी बाल्टी उठाकर फेंक दी। कमल ने इसका विरोध किया। इसी से नाराज होकर तीन लोगों ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर बेटे को पिटता देख 65 वर्षीय मां कलावती बचाने आई तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया।
दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।