Neighbor Shot Dead Youth Surrenders After Murder in Banda पड़ोसी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक बोला- हमें गिरफ्तार कर लो, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsNeighbor Shot Dead Youth Surrenders After Murder in Banda

पड़ोसी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक बोला- हमें गिरफ्तार कर लो

Banda News - बांदा में रविवार सुबह पड़ोसी रज्जन मलिक की गोली मारकर हत्या करने के बाद राजू नामक युवक थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों परिवारों में विवाद के चलते राजू ने रज्जन को गोली मारी। पुलिस ने आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 27 April 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक बोला- हमें गिरफ्तार कर लो

बांदा। संवाददाता औगासी रोड स्थित अयोध्यापुरी में रविवार सुबह पड़ोसी की गोली मारकर हत्या करने के बाद एक युवक थाने पहुंचा और थाना प्रभारी से बोला- हमें गिरफ्तार कर लो। यह सुनते ही थाना प्रभारी असहज हो गए। युवक ने वारदात कबूलते हुए सरेंडर कर दिया। हत्या की सूचना पर एसपी और एएसपी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र स्थित औगासी रोड पर अयोध्यापुरी निवासी 56 वर्षीय रज्जन मलिक के पड़ोस में 42 वर्षीय राजू का घर है। दोनों परिवारों में आएदिन विवाद होता था। रविवार सुबह करीब 10 बजे रज्जन और राजू में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। तैश में आए राजू ने तमंचा निकाला और रज्जन के दाई तरफ सीने के बगल में सटाकर गोली मार दी। रज्जन लहूलुहान होकर गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। राजू तमंचा नाली में फेंककर करीब दो सौ मीटर दूर सीधे बबेरू कोतवाली पहुंचा और पड़ोसी को गोली मारने की बात बताई। कोतवाली में मौजूद थाना प्रभारी से वारदात कबूलते हुए बोला- हमें गिरफ्तार कर लो। यह सुन पुलिसकर्मी दंग रह गए। बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। कुछ ही देर में एसपी पलाश बंसल, एएसपी शिवराज और सीओ सौरभ भी पहुंच गए। घटनास्थल पर जांच-पड़ताल और पूछताछ की गई। पुलिस कप्तान ने बताया कि मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। भतीजे अमर मलिक की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्जकर आलाकत्ल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।